गाजियाबाद से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरु



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद वासियों के लिए एक बड़ी खबर हैं। गाजियाबाद से मेरठ तक के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया गया हैं। मेरठ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद गाजियाबाद और दिल्ली का सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। आपको बता दें कि साहिबाबाद से मेरठ साउथ का सफर करने के लिए यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में 110 और प्रीमियम क्लास में 220 रुपए का किराया चुकाना होगा. साहिबाबाद से मेरठ साउथ की दूरी नमो भारत आधे घंटे से भी कम में तय करेगी। साहिबाबाद से मेरठ साउथ आरटीएस स्टेशन की 42 किलोमीटर की दूरी को नमो भारत 30 मिनट में पूरा करेगी। जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक करीब नौ स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों को निजी वाहन से साहिबाबाद से मेरठ की दूरी तय करने में तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है और बस या फिर अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करीब 2 घंटे का समय लगता हैं। नमो भारत का संचालन होने के बाद जहां एक तरफ यात्रियों को सहूलियत होगी तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ तक पहुंचने में समय की भी बचत होगी।