ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप फिर बर्बरता से हत्या के मामले में प्राइवेट डॉक्टर्स का प्रदर्शन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद में आज प्राइवेट डॉक्टर्स ने जमकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर्स ने सड़कों पर we want justice के नारे भी लगाए।इस दौरान सड़कों पर  तादात में डॉक्टर्स मौजूद रहे। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता हुई है वो बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। हम लोग अपने घरों से दूर रहकर आम जनता की सेवा करते हैं। हमारी सेफ्टी के विषय में कोई ध्यान नहीं देता है। यहां तक कि रात को सोने के लिए भी कमरे में लॉक नहीं होते हैं। तो वहीं एक डॉक्टर ने बताया कि जहां हम काम करते है कम से कम वहां तो डॉक्टर्स को सेफ्टी होनी चाहिए। अगर वर्क प्लेस पर ही सेफ्टी नहीं होगी तो हम लोग काम कैसे करेंगे। गौरतलब है कि 8-9 अगस्त की रात राधा गोविंद मेडीकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप हुआ बाद में उसकी बर्बरता से हत्या कर दी गई। डॉक्टर की उमर 31 वर्ष थी और वो उस दिन नाइट ड्यूटी पर थी। इसी के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है।