बैग लूटकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम में बैग लूटकर भागने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व लूट गए रुपए भी बरामद हुए है। आपको बता दें कि भट्ट नंबर 5 गांव गाड़ी निवासी राकेश कुमार ने थाना बापूधाम में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके साथ दो अज्ञात व्यक्तियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटे गए रुपए बरामद हुए है।