गाज़ियाबाद : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों के चेहरे खिले



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का शनिवार को आखिरी दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिसमें पहली पाली की परीक्षा खत्म कर बाहर निकलते हुए अभ्यार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दी। गाजियाबाद में कुल 20 केंद्र बनाए गए जहां पर 8500 पर अभ्यर्थी परीक्षा दी। पूरी तलाशी कर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा की गई। परीक्षा केंद्र पर अधिकारी बराबर निरीक्षण करते रहे।