उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापूरम क्षेत्र के वैशाली चौकी सेक्टर-3 की रहने वाली एक महिला ने शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की जांच की। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के पति का एक हफ्ते पहले शनिवार को ही देहांत हो गया था। जिसे महिला काफी तनावपूर्ण स्थिति में थी। महिला के दो बच्चे हैं। बेटा आठ साल का तो वहीं बेटी छह साल की हैं। महिला सोसाइटी में ही झाडू, पोछा और बर्तन का काम किया करती थी। महिला काफी परेशान चल रही थी। इस दौरान महिला ने घर में लगे दरवाजे की चौखट पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
महिला ने फंदे से लटककर दी जान