उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में स्थित एक कॉलोनी की युवती से धर्म बदलकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने और मुंबई ले जाकर बंधक बनाने का मामला संज्ञान में आया है। किसी बीच युवती ने पड़ोसी की मदद से पिता को फोन कर मुंबई होने की बात बताई जिसके बाद पिता ने मुंबई जाकर अपनी बेटी को आरोपियों की चंगुल से छुड़ाया और खोड़ा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की व सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने का दबाव, दुष्कर्म, झूठी शादी और अगवा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस में शिकायत देते हुए युवती ने बताया कि दिल्ली के जामिया नगर निवासी समीर नाम का युवक फरवरी महीने में उनके घर के सामने किराए के कमरे में रहने के लिए आया था। कुछ दिनों में दोनों की बातचीत शुरू हुई। 15 मार्च को युवती के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। तभी वह पानी लेने के बहाने घर आया और मम्मी पापा के बारे में पूछने लगा। युवती ने उनके बारे में बताया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर घर या बाहर किसी को कुछ बताया तो वह परिवार को जान से मार देगा। इस दौरान युवती उसकी धमकी से डर गई। 19 मार्च को वह उसे कॉलेज से सीधे से कोर्ट ले गया। वहां एक कागजात पर हस्ताक्षर कराकर कोर्ट मैरिज करने का दावा किया।तब युवती को उसके धर्म का पता चला तो उसने कड़ा विरोध किया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अब जैसा वह चाहेगा, उसे भी वैसा करना होगा। युवती घबराती हुई अपने घर लौट आई। आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसे कोर्ट मैरिज का हवाला और धमकी का डर दिखाकर बाहर बुलाकर दुष्कर्म से गर्भवती कर दिया। इससे 25 जुलाई को युवती को उसके कॉलेज से सीधे मुंबई ले गया। वहां उसे सुनसान जगह पर बंधक बनाकर रखा। वहां आरोपी की मां ने धर्म बदलने के लिए जमकर पीटा और खाना न देकर प्रताड़ित किया। 14 अगस्त को आरोपी और उसकी मां ने युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। इस बीच युवती ने पड़ोसी की मदद से अपने पिता को फोन कर दिया जिसके बाद युवती के पिता मुंबई पहुंचकर अपनी बेटी को खोड़ा ले आए। यहां आकर उसके पिता थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म, झूठी शादी और अगवा करने समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाही के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
धर्म बदलकर युवती से किया दुष्कर्म, मुंबई ले जाकर बनाया बंधक