उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के राज चौपला पर खड़ी रालोद नेता प्रशांत चौधरी की बाइक चोरी करके भाग रहे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।आपको बता दें कि गांव फफराना निवासी रालोद नेता प्रशांत चौधरी बृहस्पतिवार की रात अपने दोस्त की बाइक लेकर किसी कार्य से राज चौपला आए थे। इसी बीच चोर मौका देखकर बाइक चोरी कर भागने लगा। इसी दौरान प्रशांत चौधरी की चोर पर नजर पड़ गई कुछ दूर चोर का पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया और आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी समेत बाइक को थाने ले आई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सारा निवाड़ी फरजान है।
रालोद नेता की बाइक चोरी करने वाला दबोचा