दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गला घोटकर पंखे से लटकाया



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : दहेज उत्पीड़न के मामले में कार और दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित के साथ मारपिटाई की और गला दबाकर पंखे से लटका दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को मृत समझकर फरार हो गए। वेव सिटी थाना क्षेत्र स्थित गांव रघुनाथपुर निवासी मोहित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि विवाहित श्वेता की शादी फरवरी 2009 में भोजपुर के गांव अतरौली के रहने वाले अमित के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज से नाखुश थे और शादी के बाद से ही विवाहिता से दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। विवाहिता द्वारा मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। बीती 6 अगस्त की शाम ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मार पिटाई की और गला दबाकर पंखे से लटका दिया जिसके बाद पड़ोसियों ने विवाहिता श्वेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वेव सिटी थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव निवासी मोहित शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर पति अमित, रामस्वरूप, कमलेश और तोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।