उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी पर गैर जमानती वारंट जारी कर रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। एमपी/एमएलए कोर्ट से असलम चौधरी को जमानत दी गई। आपको बता दें कि पूर्व विधायक असलम चौधरी पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही हैं। पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एक दिन की अंतरिम जमानत देते हुए मंगलवार को अदालत में समर्पण करने का आदेश दिया था जिसके बाद पूर्व विधायक असलम चौधरी ने अदालत में समर्पण कर दिया। इसके बाद जमानत मिल गई।
पूर्व विधायक को कोर्ट से मिली जमानत