उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के अकबरपुर बहरामपुर स्थित एक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक से मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करके पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 2023 में मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। मई 2023 में दिल्ली के अशोकनगर के रहने वाले आकाश सिंह नामक युवक ने उनसे साइट के माध्यम से संपर्क किया। इसके बाद पीड़ित ने खुद को झारखंड रांची का मूल निवासी बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और एक दो बार उनकी मुलाकात भी हुई। सात जुलाई 2023 को आरोपी ने कॉल कर अपने पिता अरविंद की तबियत बिगड़ने की बात कही और पीड़ित से ऑपरेशन होना की बात कहते हुए रुपये की जरूरत बताई जिसके बाद पीड़ित ने धीरे-धीरे करके 5,06,900 रुपए दें दिए। इसके बाद आरोपी ने कारोबार में नुकसान होने की बात कहकर दस लाख रुपए देने की बात कहीं। पीड़ित को आरोपी आकाश पर शक होने पर रुपए देने से मना कर दिए और दी हुई रकम वापस मांगी जिसके बाद आरोपी पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगा। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सक से मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करके ठगे करीब पांच लाख रुपए