बार में बीयर के पैसे कम देने पर युवक के साथ मार पिटाई, मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के 150 फुटा रोड पर क्रिस्टल बार में बीयर पीने गए युवक को बार संचालक व उसके साथियों द्वारा मार पिटाई करने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। आपको बता दें कि मामला 13 अगस्त का हैं। जब भोपुरा निवासी पम्मी सिंह क्रिस्टल बार में शराब पीने गया था। बार में युवक से एक बीयर के 700 रुपए मांगे थे। इसी दौरान युवक ने बार संचालक पंकज को जान-पहचान का हवाला देकर 300 रुपए का भुगतान किया। इसके बाद युवक घर जाने के लिए बार से निकल गया। तभी पीछे से आए बार संचालक पंकज व उसके साथियों ने युवक पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को आरोपियों से बचा लिया। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बार में गांजा, शराब व हुक्का पीने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल के बाद से बार बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।