उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर व वर्गीकरण लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर हंगामा किया। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रही तथा पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। भारत बंद के समर्थक संगठन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को वापिस लेने की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि भारत बंद के आह्वान को लेकर अलग-अलग संगठनों ने अपना विरोध जताया है। प्रदर्शनी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को वापिस लेने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कलैक्ट्रेटे पहुंच कर धरना दिया और नारेबाजी की। गाजियाबाद जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को वापिस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन