आक्रोशित लोगों ने राकेश टिकैत का पुतला बनाकर फूंका



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के पूजा कॉलोनी में राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में शनिवार की देर रात किसान नेता राकेश टिकैत का पुतला बनाकर फूंका। इस दौरान लोगों ने राकेश टिकैत मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भारत को बांग्लादेश बनाने के बयान पर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने राकेश टिकैत का पुतला बनाकर पहले उसकी शव यात्रा निकाली। इसके बाद राकेश टिकैत के शव का पुतला दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि किसान यूनियन के नेता किसानों की नहीं बल्कि विरोधी लोगों की भाषा बोल रहे हैं।