राखी खरीदने गई महिला का बदमाश ने पर्स छीना, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र के बृज विहार में राखी खरीदने गई महिला का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घेराबंदी कर बदमाश को पर्स और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि चंद्रनगर निवासी रागनी शर्मा ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि वह शाम 7:15 बजे बृज विहार में रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदने गई थी। दुकान पर भीड़ होने की वजह से महिला राखी खरीदने का इंतजार करने लगी। तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। महिला ने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को दी। महिला ने पुलिस को पर्स में डेबिट कार्ड, पांच सौ रुपए और अन्य कागजात के बारे में बताया। पुलिस ने पीड़िता रागनी से बाइक का नंबर पता कर अलग-अलग जगह चेकिंग शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को कड़कड़ रंगोली तिराहें से दबोच लिया। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना नाम दीपांशु उसे पुत्र सुंदरलाल निवासी भगौट बागपत बताया है। बदमाश के पास से बरामद बाइक को भी पुलिस ट्रेस करने का काम कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।