कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद में मंगलवार को सिख समाज कमेटी के प्रबंधन के बैनर तले डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन ने ज्ञापन सौंपा और कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी के विरोध में नारे भी लगाए। उनका कहना है कि कान्हा राणा की फिल्म में सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। साथ ही इनका कहना यह भी है की फिल्म को तुरंत रिलीज न किया जाए और कंगना रनौत की संसद के पद से भी हटाने जाने की मांग की है।