उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में आजाद समाज पार्टी के भाईचारे सम्मेलन कार्यक्रम में आए समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद के समर्थक एक युवक को सड़क पर बेरहमी से पीट रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को आजाद समाज पार्टी के समर्थकों से बचाते हुए इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मारपिटाई के दौरान युवक के सर पर गंभीर चोटे आई है। आपको बता दें कि मामला गाज़ियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्किट का है। आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया गाजियाबाद के भाईचारा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान रॉयल वाल्मीकि आर्मी के प्रभारी आकाश चंदेल अपने समर्थकों के साथ नगीना के सांसद चंद्रशेखर से सफाई कर्मियों की समस्याओं को रखने के लिए पहुँचे थे। तभी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के लोग भड़क गए और आकाश चंदेल को रोकते हुए गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगे। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रॉयल वाल्मीकि आर्मी के प्रभारी आकाश चंदेल और उनके समर्थकों के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी आकाश चंदेल की बेरहमी से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश चंदेल को काफी बचाने की कोशिश की लेकिन सांसद चंद्रशेखर के समर्थक पुलिस के सामने भी पिटते रहे। कड़ी मस्कत के बाद पुलिस ने आकाश चंदेल को बचाया। मार पिटाई के दौरान युवक के सर पर गहरी चोट आई है। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने पुलिस के सामने दिखाई दबंगई