टाइल्स लगने के दौरान राजमिस्त्री मशीन समेत ले उड़ा तार के बंडल



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी के वैशाली सेक्टर-5 में स्थित ब्रह्मपुत्र लेन में एक फ्लैट से मशीन और अन्य सामान चोरी होने के मामला सामने आया हैं जिसके बाद फ्लैट मालिक ने थाने में राज मिस्त्री के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आपको बता दें कि वैशाली सेक्टर-4 में मंदाकिनी टावर के धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सेक्टर-5 की ब्रह्मपुत्र लेन में उनका दूसरा फ्लैट है, जिसमें टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। मौका पाकर राजमिस्त्री बालकनी में सीढ़ी लगाकर फ्लैट में घुस गया। इस दौरान फ्लैट में रखे मशीन, कटर, हथौड़ा समेत बिजली के तार के बंडल चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर राजमिस्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। आरोपी की तलाश की जा रही हैं।