ओसन गोल्ड बैंक्वेट में लगी आग



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के सूर्यनगर इलाके के देविका टावर के बैंक्वेट हॉल में आग लग गई जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसके बाद सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। आपको बता दें कि देविका टावर में ओसन गोल्ड बैंक्वेट में किसी कारण से आग लग गई। आग लगने से चारों और धुआँ ही धुआँ फैल गया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।