पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने चेन स्नेचिंग और कई वारदातों को अंजाम देने  वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से दो सोने की चेन, 15 हजार रुपए, एक स्कूटी और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-16 के पास रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त तमंचा हिंडन बैराज के पास छिपा रखा था। पुलिस आरोपी को हिंडन बैराज के पास लेकर पहुंची तो आरोपित को झाड़ियों में तमंचा मिल गया जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान हर्ष विहार दिल्ली के पुनीत शेरावत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपित ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से दो सोने की चेन, 15 हजार रुपए, एक स्कूटी और एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी स्कूटी को चेन स्नेचिंग जैसी वारदात में प्रयोग करता था।