सोसाइटी में एक महिला पर फ्लैट में मदरसा चलाने का आरोप, गार्ड के साथ मारपीट



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की चित्रावन सोसाइटी में एक महिला पर फ्लैट में मदरसा चालने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने रविवार की रात हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने गार्ड के साथ मार पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद गार्ड थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी की तबीयत खराब थी, इसलिए कुरान का पाठ पढ़ने के लिए कुछ लोगों को फ्लैट में बुलाया गया था। कुरान का पाठ पढ़ने आए लोग जब फ्लैट से वापस जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने सोसायटी के गेट पर हंगामा कर शुरू कर दिया। मौजूद लोगों ने उनका विरोध करते हुए गार्डन के साथ मार पिटाई की जिसके बाद गार्ड देर रात थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।