आठवें फ्लोर से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद ऑक्सी होम्स सोसाइटी के ए-टावर में आठवें फ्लोर की बालकनी से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गिरने का मामला सामने आया हैं। बुजुर्ग महिला आठवीं फ्लोर की बालकनी से पहली मंजिल की बालकनी में गिरी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गिरने की आवाज सुनकर आसपास लोग और सुरक्षा गार्ड घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को कॉल कर मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को मामले से अवगत कराया और घटनास्थल के आसपास जांच की। आपको बता दें कि ऑक्सी होम्स सोसाइटी के ए-टावर में आठवें फ्लोर पर फ्लैट संख्या- 802 में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे आदित्य और अंकित व पुत्रवधू के साथ रहती थीं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि पहली मंजिल पर एक फ्लैट की बालकनी में बुजुर्ग महिला खून से लथपथ पड़ी हैं जिसके बाद एसीपी शालीमार गार्डन की पुलिस टीम मौके पर पहु्ंची जिसके बाद बुजुर्ग महिला की पहचान मोनिका सेठी के रुप में हुई हैं। लोगों ने बताया कि 17 फरवरी 2024 को उनके पति का बीमारी के कारण देहांत हो गया था। उसके बाद से बुजुर्ग महिला मानसिक रुप से काफी परेशान चल रही थी। दोनों बेटे महिला का इलाज करा रहे थे। घटना के दौरान दोनों बेटे बाहर गए हुए थे और पु्त्रवधू घर में पूजा कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने महिला के बेटों को बुलाया और घटनास्थल के आसपास जांच की। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद से ही मोनिका सेठी डिप्रेशन में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।