गाड़ी खड़ी करने के विवाद में पिता-पुत्र के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय नजरअली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों ने बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसके बाद बुजुर्ग के सिर से खून निकलने लगा। पड़ोसियों की दबंगई का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। मामले में बुजुर्ग ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि पुलिस में तहरीर देते हुए सहदेव ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे उनकी बेटी तुलसी और दामाद निशांत रक्षाबंधन मनाने आए थे। दामाद अपनी गाड़ी साइड में लगा रहे थे। इसी बीच गली के ही रहने वाले विशाल और विक्की ने कहा कि गाड़ी उनके घर के सामने से नहीं निकलेगी। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच शुरु कर दी। इसका विरोध करने पर विशाल और विक्की ने प्रकाश सागर और विनय के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सिर फटने से बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी मिलकर मार पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद आरोपी हत्या की धमकी देते हुए चले गए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।