टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चोरी करने वाले दंपति गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में पुरानी कार खरीदने के बहाने कार को टेस्ट ड्राइव पर ले जाकर चोरी करने के मामले की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल व एक कार बरामद हुई है। आपको बता दें कि पुलिस का कहना है कि दो अगस्त को थाना लोनी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान बथला चौकी क्षेत्र के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 32 वर्षीय यतेंद्र और 30 वर्षीय उनकी पत्नी रश्मि को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पति-पत्नी के पास से टेस्ट ड्राइव के बहाने चोरी की गई ब्रेजा कार और घटना में इस्तेमाल दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक महीने पहले ही मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।