युवक की जेब से पर्स व मोबाइल चोरी कर निकाले करीब 60 हजार रुपए



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के टिकट खरीदने के दौरान युवक की जेब से मोबाइल और पर्स चोरी कर उसके खाते से करीब 60 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया हैं। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और चोरी की तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस में तहरीर देते हुए बरेली निवासी युवक ने बताया कि वह नौ अगस्त को बरली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर टिकट खरीदने के दौरान एक व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। जिससे युवक कृष्णा यादव बेसुध हो गया। इस दौरान किसी ने मौके का फायदा उठाकर उनकी जेब से पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद उनके खाते से किसी ने करीब 60 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन कर ली। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।