शादी का झांसा देकर युवती से हड़पे करीब 5.75 लाख रुपए



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में स्थित शादी का झांसा देकर युवती से करीब 5.75 लाख रुपए हड़प लिए। साथ ही आरोपी ने युवती को होटल में ले जाकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस को तहरीर देते हुए युवती ने बताया कि वह एमएनसी कंपनी में काम करती हैं। इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली निवासी ईशान नामक युवक से हुई थी। कुछ दिनों में दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। इस दौरान ईशान ने उसे शादी करने का झांसा दिया। वह उसे बहाने बनाकर होटल ले गया। होटल में आरोपी ने उसकी वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती पर दबाव डालकर उससे चार बार में ऑनलाइन करीब 5.75 लाख रुपये भी ले लिए। युवती ने पिछले दिनों आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी काफी भड़क गया और 18 अगस्त को अपना उपहार में दिया मोबाइल छीन लिया और युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने वीडियो कंपनी में मैनेजर को भी भेज दी। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए ऑफिस से निकाल दिया जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाही की मांग की। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला लेनदेन के कागज और अन्य तथ्यों से जुड़ा हैं। सभी की जांच करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।