उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के कबूल नगर स्थित एक गोदाम में आबकारी विभाग टीम ने छापा मार कार्रवाही की। इस दौरान टीम ने मारकर हरियाणा की 31 पेटी देशी व विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो आरोपी हर्ष विहार दिल्ली का रहने वाला नीरज त्यागी व दिनेश निवासी न्यू विकास नगर लोनी को गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस की इतनी चेकिंग और नाक्का बंदी के बावजूद भी यह शराब शहर के अंदर पहुंची कैसे? आपको बता दें कि आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि कबूल नगर स्थित गोदाम में मारकर हरियाणा शराब की तस्करी की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम का गठन कर छानबीन के लिए मौके पर भेजा। इस दौरान पुलिस ने कबूल नगर स्थित गोदाम से मारकर हरियाणा की 31 पेटी देशी व विदेशी शराब बरामद की साथ ही दो आरोपी हर्ष विहार दिल्ली निवासी नीरज त्यागी व न्यू विकास नगर लोनी का रहने वाला दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस के इतने चेक पोस्ट और इतनी कड़ी कार्रवाही के बावजूद मारकर हरियाणा की शराब थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के कबूल नगर स्थित गोदाम में पहुंची कैसे?
कबूल नगर स्थित गोदाम से 31 पेटी अवैध शराब बरामद