25 हजार इनामी अंकित को पकड़ने गई पुलिस के साथ मार पिटाई



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के 25 हजार के इनामी अंकित निवासी गांव सीकरी खुर्द को पकड़ने गई पुलिस के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी की तहरीर पर पांच महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एसीपी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि डेयरी संचालक रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार इनामी अंकित के गांव में होने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी मोदीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रविवार की रात गांव सीकरी खुर्द भेजी गई। पुलिस का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम से गाली-गलौज करते हुए मार पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद आरोपियों ने बुग्गी लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस इनामी अंकितकी तलाश में आरोपी पड़ोसी के यहां पहुंची इतने में अंकित फरार हो गया। थाना प्रभारी की तहरीर पर अंकित की मां सुखबीरी, गीता, रितिका, प्रियंका, कुसुम, सुमित गोस्वामी, सुमित का जीजा रविंद्र, रणवीर उर्फ मोदी, मोहित और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।