उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में गरिमा गार्डन के पास 15 अगस्त की शाम बाइक सवार युवक मांझे की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद पतंग उड़ाने वाले साहिल और बाइक सवार युवक में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और घरों पर पथराव भी किया। इस दौरान सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। तीन लोगों को ज्यादा चोट आने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 17 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। इस दौरान पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि गरिमा गार्डन निवासी साहिल 15 अगस्त की शाम को मैदान में पतंग उड़ा रहा था। तभी पतंग का मांझा बाइक में फंस गया। इस दौरान बाइक सवार युवक मोंटी सड़क पर गिर गया। इसके बाद पतंग उड़ाने वाले युवक साहिल और बाइक सवार युवक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आपसी कहासुनी ने मारपीट का रुप ले लिया। मारपीट के दौरान एक पक्ष के सनी यादव, आकाश, मोंटी बुरी तरह घायल होने से सड़क पर बेहोश पड़े रहे जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी चोट लगी। टीम ने मौके से एक पक्ष के तीनों घायलों के अलावा मोहसीन व दूसरे पक्ष से साहिल, आशू उर्फ आस मौहम्मद, इरफान, मुदस्सिर व सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश में टीम लगी है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह की तरफ से सनी यादव, आकाश, मोंटी, मोहसीन, अभिषेक उर्फ भूरा, विकास, शिवम, साहिल, आशू उर्फ आस मौहम्मद, इरफान, मुदस्सिर, सोहेल, अमन, शोएब, सलीम सैफी, ताहिर, महमूद हुसैन व एक अज्ञात पर बलवा, तोड़फोड़ कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, हमला, गाली-गलौज और अन्य धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। फरार चल रहे आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है। हालांकि काॅलोनी में स्थिति पूरी नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, मारपीट के बाद 17 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज