उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में 14 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजन किशोरी का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अपने साथ ले गए। आपको बता दें कि गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली किशोरी को परिजनों ने सोमवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी कई दिनों से बीमार चल रही थी। घर के पास के ही एक डॉक्टर से नाबालिक का इलाज चल रहा था। किशोरी की सोमवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि परिजन किशोरी को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को ले गए। मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत