उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबनबापू धाम क्षेत्र के गुलधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे कूड़ा चुगने वाले लोगों को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बांग्लादेशी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडो से लेस होकर 15 से 20 साथियों के साथ आकर मार-पिटाई की और उनकी झोपड़ियां को भी तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ऊर्फ पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था। उस हमले में एक और आरोपी बदला उर्फ़ हरिओम को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने साहिबाबाद में गोकशी के विरोध के नाम पर सड़क जाम करने के मुकदमे में भी पिंकी चौधरी और उसके दस साथियों का नाम खोल दिया है। इतना ही नहीं। राजेंद्रनगर निवासी पिंकी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने काफी लिखापढ़ी कर ली है। इसकी फाइल तैयार की जा रही है। उसके खिलाफ अब कुल 18 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस यह भी देख रहे हैं कि इनमें से किस किसमें उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे मामलों में कोर्ट से भी वारंट लेने की तैयारी है।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी व उसके साथी को 14 दिन की न्यायिक रियासत में भेजा