उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में बीआर शर्मा हॉट वेदर कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह मैच पीआर क्रिकेट अकादमी और अंबिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में पीआर अकादमी 13 रन से विजेता बनी। आपको बता दें कि आयोजक केके शर्मा ने बताया कि टॉस जीतकर पीआर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जिसमें दीपांशु ने 59, कार्तिक ने 44 और देवांश ने 35 रन बनाए। इसके साथ ही जैनी सिंह ने पांच और अनिकेत ने दो विकेट लिए। पांच विकेट लेने पर जैनी सिहं को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विरोधी टीम हर्ष ने चार, अभय और शिवम ने दो-दो विकेट लिए। वहींं अंबिका एम्सटर्डम की टीम ने 34.5 ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से ओम सैनी ने 47, आर्यन ने 38 और युगदीप ने 23 रन बनाए।
हॉट वेदर कप टूर्नामेंट में पीआर अकादमी 13 रनों से जीती