उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 में युवक से मकान बेचने के नाम पर 13 लाख 21 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि विक्रम एंक्लेव निवासी पुनीत कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि कई महीने पहले उनकी मुलाकात डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 के श्रीनिवास से हुई थी। आरोपी श्रीनिवास ने पुनीत कुमार को अपना मकान बेचने का ऑफर दिया जिसके बाद दोनों में बातचीत होने के बाद पीड़ित ने श्रीनिवास को 13 लाख 21 हजार रुपए नकद में चेक से दे दिए थे। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से मकान में सामान रखने के लिए कहा। पीड़ित, आरोपी के कहने पर अपना सामान लेकर मकान में शिफ्ट हो गया। आरोप है कि नौ अगस्त को मकान में लगे ताले को तोड़कर आरोपी ने पीड़ित का सामान बाहर फेंक दिया और जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने नरेंद्र कसाना नामक व्यक्ति के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद तेरे थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी से दर्द गौतम ने बताया कि लेनदेन के कागजात के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मकान बेचने के नाम पर युवक से की 13 लाख की ठगी