तीन दिन की तलाशी के बाद हिंडन नहर में मिला रोशन का शव



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में स्थित घर से गायब हुए 8 साल के बच्चे के शव को पुलिस ने दिल्ली के हिंडन नहर न्यू अशोक नगर से बरामद किया है। बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे के शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि आजाद विहार खोड़ा कॉलोनी में पूनम अपने परिवार के साथ रहती है। बुधवार को रोशन कहीं गुम हो गया। परिजनों ने रोशन की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद पूनम थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रोशन की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में रोशन कुछ बच्चों के साथ जाता हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रोशन हिंडन नहर में नहाते समय डूब गया। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रोशन को तलाशना शुरू किया। तीन दिन की तलाशी के बाद गोताखोरों ने रोशन के शव को नहर से निकाला और परिजनों को सूचना दी। जब परिजन शव की पहचान के लिए आए तो उसकी पहचान रोशन के रूप में हुई है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पूनम ने बीते बृहस्पतिवार को खोड़ा थाने में अपने 8 साल के बेटे रोशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन रोशन को हिंडन नहर से बरामद किया है। इसके बाद रोशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।