उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : सावन मास की शुरुआत होने के साथ-साथ पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबे और रेस्तरां पर शाकाहारी या मांसाहारी लिखने के आदेश दिए है।आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने थाना प्रभारियों से कहा कि कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी मंदिरों और मस्जिदों की सूची अपने पास रखें और उनके प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी अपने पास मौजूद होने चाहिए। इसके साथ ही कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले मुस्लिम बहुल मोहल्ले और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के प्रधान और सभासदों से संपर्क बनाए रखने के साथ-साथ इनके मोबाइल नंबर भी अपने पास मौजूद होने चाहिए। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि कावड़ यात्रा के चलते थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। जारी किए गए निर्देशों में कुछ नया नहीं है। जो व्यवस्था हर बार होती है। इस बार भी उसी तरह की व्यवस्था की जाएगी।
होटल संचालकों को मांसाहारी या शाकाहारी लिखने के आदेश