मॉडल बनाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली युवती को मॉडल बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत महिला आयोग से की। महिला आयोग के दखल पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वर्ष 2019 में युवती की मुलाकात रोहताश नामक युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। रोहताश ने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम करता है। युवक ने शूटिंग के लिए मॉडल की आवश्यकता बताते हुए अच्छी कमाई का लालच दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से नजदीकिया बनाना शुरू कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। साथ ही आरोपी ने युवती का असली फोटो और वीडियो बना ली। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने सालों तक युवती के साथ दुष्कर्म किया और युवती द्वारा शूटिंग का काम करने के बदले में कुछ भी नहीं दिया। मामले में युवती ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस दौरान आरोपी ने कई बार युवती से रुपए भी वसूले। इसके बाद युवती ने महिला आयोग से मामले की शिकायत की। महिला आयोग के दखल पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती ने पहले भी आरोपी रोहतास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।