उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने सलेमपुर देवरिया की इदन खातून उर्फ रुबिना उर्फ नूरजहां पर बच्ची अगवा का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाही की। इसके बाद पुलिस ने कनावनी से अगवा की गई छह माह की बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित महिला को पड़कर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपित महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बेटा वसीम लड़की भागने व दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए किसी छोटे बच्चे से मौलवी के समक्ष सजदा कर दो। इसलिए उसने छह माह की बच्ची को अगवा किया था। जानकारी के अनुसार महिला खोड़ा में रहती है। उसका भतीजा कनावनी में परिवार के साथ रहता है और आरोपित महिला अपने भतीजे के पास आती-जाती रहती है। इस दौरान आरोपित महिला की अपने भतीजे के पड़ोसी पीड़ित परिवार से बातचीत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि जब महिला की तलाश की गई तो आरोपित महिला को पुलिस ने वसुंधरा क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस में आरोपित महिला के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर स्वजनों को सौंप दिया हैं।
अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के चक्कर में छह माह की बच्ची का किया अपहरण