गाजियाबाद की एसआईबी का हापुड़ में छापा



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद से आई एसआईबी की टीम ने गढ़ रोड पर स्थित गांव पटना में सरसों का तेल व खल बनाने वाली फैक्ट्री सूर्य एग्रीमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में छापामार कार्रवाई की। फैक्ट्री का संचालक हापुड़ के आलोक कॉलोनी निवासी विनीत आर्य है। सूत्रों ने बताया कि एसआईबी की टीम ने आलोक कॉलोनी स्थित आवास और गांव पटना स्थित फैक्ट्री पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान सरसों के तेल व खल व्यापारी में हड़कंप मच गया। टीम ने जाते ही दस्तावेजों व लैपटॉप, मोबाइल आदि को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। भारी टैक्स चोरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

कई दिनों से रडार पर थी फैक्ट्री:

हापुड़ के आलोक कॉलोनी निवासी विनीत आर्य की हापुड़ की गढ़ रोड़ पर गांव पटना में सूर्य एग्रीमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है। विनीत आर्य का सरसों के तेल और खल का कारोबार है। एक इनपुट के आधार पर गाजियाबाद की एसआईबी की टीम ने आवास तथा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि भारी टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर एसआईबी ने यह कार्रवाई की है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से यह फैक्ट्री विभाग की रडार पर थी।

20 अफसरों ने की कार्रवाई:

मंगलवार को 3 से 4 सरकारी गाड़ियों में सवार होकर आए 15 से 20 अफसरों ने एक साथ कार्रवाई की। मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास छापा मारा गया। जैसे ही टीम फैक्ट्री व आवास में दाखिल हुई तो हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में पहुंचकर टीम ने दस्तावेज और लैपटॉप आदि को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक एसआईबी की कार्रवाई जारी थी। भारी टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। डिप्टी कमिश्नर बृजेश दीपांकर, असिस्टेंट कमिश्नर वंदना टीम के साथ जांच कर रहे हैं।