उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के अंतर्गत दो महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को जमकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपको बता दें कि मामला सोमवार का है जब दो महिलाओं में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों महिलाएं एक-दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
दो महिलाओं में मारपिटाई की वीडियो वायरल