उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी दूसरी पत्नी को जान से मारने का मामला सामने आया है। आरोपी मोहम्मद आलम हापुड़ का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद आलम ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली शादी हो चुकी है उसने थाना विजयनगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा से छह महीने पहले ही निकाह कर लिया था। पूजा के पहले पति टीटू से उसके तीन बच्चे हैं। आरोपी का कहना है कि बच्चों का एडमिशन मैंने कराया था और उनका खर्चा भी देता था। पूजा के कानों के कुंडल भी बनवाए थे। पूजा का किसी ओर युवक से चक्कर चल रहा था जिसके कारण आरोपी काफी परेशान था जिसके बाद आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी पूजा को सेंट्रो कार में बैठकर मसूरी नहर से देहरा झाल के पास सुनसान रास्ते में ले गया और उसकी चुन्नी से उसका गला घोट कर जान से मार दिया। इसके बाद पूजा की डेड बॉडी को नहर में फेंक दिया। आपको बता दें कि थाना विजयनगर क्षेत्र के सम्राट चौक निवासी पूजा का हापुड़ निवासी युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद छह महीने पहले दोनों ने निकहा कर लिया। इस दौरान महिला आरोपी पर उसकी पहली बीवी को छोड़ने का दबाव बनाती थी। इस बात को लेकर दोनों में काफी झगड़ा चल रहा था। डीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आलम हापुड़ का रहने वाला है। जो की एक कार मैकेनिक है और नोएडा में वर्कशॉप चलता है। इस दौरान उसके गैराज में सेल्फ के लिए एक सेंट्रो गाड़ी ठीक होने के लिए आई थी जिसका आरोपी मोहम्मद आलम ने वारदात पर इस्तेमाल किया था। आरोपित मोहम्मद आलम ने अपनी दूसरी पत्नी पूजा का मर्डर करने के बाद थाने पहुंचा और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं अगले ही दिन पूजा की बड़ी बहन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते हुए मोहम्मद आलम पर शक जताया था जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए मोहम्मद आलम पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद आलम को गिरफ्तार किया जिसके बाद मोहम्मद आलम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दूसरी पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया है और उसकी डेड बॉडी को मसूरी नहर से देहरा झाल में फेंक दिया। हालांकि पुलिस पूजा की डेड बॉडी की छानबीन में जुटी हुई है।
गाजियाबाद की रहने वाली दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतारा