हिंडन नहर में डूब रहे युवक को भारतीय सेना नेवी के पूर्व मरीन कमांडो ने बचाया



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के गौर ग्रीन विस्ता सोसायटी के सामने हिंडन नहर में एक युवक सोमवार की शाम अचानक से छलांग लगा दी जिसके बाद ई-रिक्शा चालक रोते हुए मदद मांगे लगा। युवक को डूबता देख नहर किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान भारतीय सेना नेवी के पूर्व मरीन कमांडो नोएडा से अपने घर लौट रहे थे। तभी उन्होंने हिंडन नहर के पास लगी भीड़ को देखा तो वह रुक गए। जब भारतीय सेना नेवी के पूर्व मरीन कमांडो हिंडन नहर के पास गए तो उन्होंने देखा कि एक युवक नहर में डूब रहा है। तभी उन्होंने अपनी शर्ट और जूते खोले और नहर में छलांग लगा दी जिसके बाद उन्होंने युवक को बाहर खींच लिया। इसके बाद वहां मौजूद राहगीरों ने उनकी काफी प्रशंसा की। जानकारी के अनुसार अभयखंड के मिलन विहार निवासी धनवीर सिंह नेगी भारतीय सेना नेवी में पूर्व मरीन कमांडो रहे हैं। मामले की जानकारी इंदिरापुरम पुलिस को नहीं मिली है। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है।