दूसरी मंजिल से लिफ्ट बेसमेंट में जा गिरी, लोग बाल-बाल बचें



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित टी-होम्स सोसाइटी में अचानक एक लिफ्ट गुरुवार को दूसरी मंजिल से बेसमेंट में आ गिरी। इस दौरान लिफ्ट में एक बुजुर्ग और महिला समेत चार लोग मौजूद थे। जिन्हें लिफ्ट से सभी लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आपको बता दें कि मामला गुरुवार का है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में लिफ्ट एक्ट को पास किया। इसी दौरान टी-होम्स सोसाइटी में अचानक एक लिफ्ट कुछ सैकड़ो में बेसमेंट में आ गिरी। जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही की लिफ्ट में मौजूद एक बुजुर्ग और महिला समेत चार लोगों को कोई चोट नहीं आई। मौजूद लोगों ने लिफ्ट में बंद एक बुजुर्ग और महिला समेत चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान सभी लोग काफी समय तक डरे हुए नजर आए। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने हंगामा करते हुए बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर द्वारा कॉमन फैसिलिटी चार्ज लगा दिया गया है लेकिन सोसाइटी के रहने वाले लोगों के लिए लिफ्ट की कोई अच्छी सुविधा नहीं दी गई है। यहां की सारी लिफ्ट बंद पड़ी है जिसकी वजह से बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब इस एकमात्र लिफ्ट के गिरने से सोसाइटी के लोगों को सीढियों से अपने फ्लैट में आना-जाना करना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।