उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-11 में सनराइज मॉल के पास लूट का मामला सामने आया है। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने एक इंजीनियर की पत्नी से सोने की चेन और हीरे का पेंडेंट लूट लिया जिसके बाद पीड़िता ने 112 डायल कर मामले की शिकायत पुलिस को दी। आपको बता दें कि वसुंधरा निवासी मोनिका ने बताया कि वह एक साधु परिवार के साथ रहती है और एक वित्तीय कंपनी में काम करती है। वह बाजार से खरीदारी करके शाम करीब पौने छह बजे अकेले ही घर जा रही थी। जैसे ही मोनिका सेक्टर-11 में सनराइज मॉल के पास पहुंची तो सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक पर सवार बदमाशों ने अचानक बाइक उनकी तरफ मोड़ ली और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन व हीरे का पेंडेंट छीन लिया। झपट्टे और नाखून के हमले से उनके गले पर गहरा निशान पड़ गया जिससे खून भी निकलने लगा इस दौरान उनकी टी-शर्ट भी फट गई। मोनिका ने जब शोर मचाया तो बदमाश परशुराम चौक की तरफ भाग गए। इसके बाद मोनिका घर पहुंची और अपने पति को घटना के बारे में बताया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जिसमें बदमाश लूट की घटना करते नजर आए। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने नंबर प्लेट पर रखा हुआ था जिससे बाइक के नंबर की पहचान न हो सके। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट या फिर मुड़ी हुई नंबर प्लेट की बाइक से घटना को अंजाम देते हैं। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि एक लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। उसके फरार साथी की टीम तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग करने वाले एनकाउंटर में गिरफ्तार