उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के सेक्टर-11 में सनराइज मॉल के पास हुई चैन स्नेचिंग का इंदिरापुरम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि इंदिरापुरम पुलिस ने वसुंधरा चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली मार दी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ने बताया कि 17 जुलाई को अभयखंड के वरदान अपार्टमेंट में सावित्री से सोने की चेन और कुंडल लूटे थे। वही वसुंधरा में सनराइज मॉल के पास इंजीनियर की पत्नी मोनिका से सोने की चैन सहित अन्य आभूषण लूट लिए थे और घटना के बाद बदमाशों ने नुकीले हथियार से हमला भी किया था। सहायक पुलिस सहायक आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान नसीराबाद के अशोक और कानपुर के पप्पू के रूप में हुई है। आरोपित तो पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, एक खोखा, एक स्प्लेंडर बाइक और नकदी दस हजार रुपए बरामद हुए है।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद