युवकों से दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार, पुलिस के हत्थे चढ़े



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने 20 जुलाई की रात प्रताप विहार से दो लूट की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद दोनों पीड़ित थाने पहुँचे और पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने दोनों पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छिनैती की धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। आपको बता दें कि प्रताप विहार निवासी पी. मूर्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई की रात वह संतोष मेडिकल स्टोर से अपनी ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। जैसे ही वह एल-ब्लॉक के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। वहीं, दूसरी तरफ प्रताप विहार के ही रहने वाले सलमान ने बताया कि 20 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे टहलते हुए मोबाइल पर अपने दोस्त आदित्य से बात कर रहे थे। तभी अचानक बाइक पर आए बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में छिनैती की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को पकड़ लिया है।