27 जुलाई से हल्के वाहन का आवागवन बंद, रूट होंगे डाइवर्ट



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही 27 जुलाई से पांच अगस्त तक पूरी तरह बंद रहेगी। इस मार्ग पर केवल कांवड़ियें ही चल सकेंगे। इसके अलावा कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर 29 जुलाई से मोदीनगर, परतापुर की ओर जाने के लिए इस्टर्न पेरीफेरल से वाहन दुहाई टोल से न उतरकर डासना से डीएमई से होकर निकाले जाएंगे।एडीसीपी यातायात ने बताया कि मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी की ओर से वाहनों को एनएच पर मेरठ वाली लेन से आवागमन करना होगा। 29 जुलाई के बाद से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया जाएगा। इस दौरान मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी की ओर जाने वाले वाहनों को 28 जुलाई की रात्रि तक सीमापुरी बॉर्डर की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवागमन करना होगा। लेकिन 29 जुलाई के बाद से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। चौधरी मोड, नया बस अड्डा, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैला भटठा की ओर से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसके साथ ही दूधेश्वरनाथ मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए 29 जुलाई के बाद से हल्के वाहनों का भी आगमन नहीं हो सकेगा।