उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के नगर थाना कोतवाली क्षेत्र में 1991 में एक मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। जिसको नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरिद्वार निवासी नीलू है। आपको बता दें कि एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 1991 में एक युवक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ था जिसके बाद से आरोपित कोर्ट में लगातार गैरहाजिर चल रहा था। इसके बाद कोर्ट से उसके गैरजमानती वारंट जारी हुए। डीसीपी नगर द्वारा आरोपित पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने की जानकारी जब आरोपित को हुई तो गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया और हरिद्वार में छुपकर रह रहा था। जिसे नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद: 25 हजार का इनामी हरिद्वार निवासी गिरफ्तार