गाजियाबाद की एक फर्म जीएसटी विभाग का छापा, 12 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के आरडीसी स्थित वाटर और सीवेज पाइपलाइन का ठेका लेने वाली फर्म पर राज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान 12 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है। आपको बता दें कि अपर आयुक्त ग्रेड-1 गाजियाबाद जोन प्रथम दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरडीसी सी 88 में गाजीपुर मिर्जापुर एसटीपीएस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। इस फर्म में कॉन्ट्रैक्ट, साइट फॉर्मेशन एंड क्लीयरेंस, वाटर एंड सीवेज पाइपलाइन के तहत सर्विस सेक्टर में पंजीकृत है। इसके बाद भी फर्म के डाटा विश्लेषण की जांच में पाया गया है कि फर्म की लाइबिलिटी जीएसटीआर 3बी घोषित नहीं की गई और टैक्स चोरी की गई है। साथ ही वर्ष 23-24 में टीडीसी वेल्यू के सापेक्ष जीएसटीआर 3बी में कम आय घोषित की गई। टीम ने फर्म पर पहुंचकर इसकी गहनता से जांच की जिसमें 12 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई। मौके पर जांच टीम में उपायुक्त रन्तिदेव सिंह, रवीन्द्र नाथ सिंह, सहायक आयुक्त अरुण यादव, अरुण कक्कड समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।