उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर (डेस्क) : जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए। ऐसे में स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत किया गया। जनपद बुलंदशहर के ब्लाक बी.बी नगर के गांव मडौना जाफराबाद में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे छात्रों का स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर रोली-टीका लगाकर व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर हैडमास्टर नेपाल सिंह व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। बच्चों को भोजन में हलवा भी वितरित किया गया। विद्यालयों को रंगोली व गुब्बारों से सजाया गया।
बुलंदशहर: स्कूल पहुंचे छात्रों का रोली टीका लगाकर स्वागत