झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आयी एक अधेड़ महिला एक सप्ताह से गायब है। उसके पुत्र बिट्टू चौधरी ने देवघर नगर थाने में अपनी मां की गुमशुदगी की शिकायत देकर पुलिस से खोजबीन करने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि बिहार के बांका जिले के गांव कटेली निवासी एक अधेड़ महिला 28 अप्रैल से गायब है। पुत्र बिट्टू चौधरी ने बताया कि उसकी मां से 28 अप्रैल को बात हुई थी तो मां ने अपने बेटे से ट्रेन छूटने की बात कही थी। देवघर स्टेशन के पास वह कटोरिया जाने वाली ऑटो में बैठ गई है। लेकिन वह न ही घर पहुंची और न ही उसका कुछ पता चल पा रहा है। इसके बाद 28 के रात को एक बार बिट्टू की मां का मोबाइल ऑन हुआ था। उसके बाद अब तक ऑफ बता रहा है। बिट्टू ने नगर थाने में अपनी मां की गुमशुदगी की शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवघर आई एक रिश्तेदार की शादी में एक अधेड़ महिला गायब