झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना नगर क्षेत्र के बिलासी मोहल्ले के दो युवकों पर एक महिला ने नाबालिक पुत्री को शादी करने की नियत से भागने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि बमबम बाबा पथ निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक आरोपी अपने भाई के साथ बाइक से मंगलवार की रात करीब 11 बजे घर के सामने आकर नाबालिक बेटी को फोन किया और नाबालिक बेटी जैसे ही घर से निकली। इसी बीच आरोपी नाबालिक बेटी को बाइक पर बिठाकर वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिक बेटी को शादी करने की नीयत से भगा ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी की नीयत से दो आरोपी नाबालिक बेटी को भागा ले गए